डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट-बाबर भी पीछे
Shivam Upadhyay
Mar 31, 2024
वॉर्नर ने गेल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल के एक बड़े टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
संयुक्त रूप से नंबर-1
वॉर्नर संयुक्त रूप से नंबर-1 गेल के साथ एक टी20 रिकॉर्ड के मामले में नंबर-1 बन गए हैं. विराट कोहली और बाबर आजम भी गेल के इस रिकॉर्ड की आज तक बराबरी नहीं कर सके हैं.
52 रन की पारी खेली
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
क्रिस गेल
इस अर्धशतक के साथ ही वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
वॉर्नर
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा 110 बार टी20 फॉर्मेट में 50+ स्कोर दर्ज है. अब वॉर्नर के नाम भी यह कमाल 110 बार हो गया है.
विराट कोहली
गेल-वॉर्नर के बाद इस लिस्ट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है. कोहली ने 101 बार टी20 फॉर्मेट में 50+ स्कोर बनाया है.
बाबर आजम
बाबर आजम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने 98 बार ऐसा किया है.
जोस बटलर
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर भी 86 बार टी20 फॉर्मेट में 50+ स्कोर बना चुके हैं.
धोनी
इस मैच में धोनी ने भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया. वह टी20 फॉर्मेट में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं.