10 छक्के, 9 चौके.. हेड-अभिषेक ने तोड़ा पॉवर प्ले का महारिकॉर्ड

ट्रेविस हेड

SRH के घातक ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला दिल्ली में बोला. उन्होंने महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोक डाला.

ठोक चुके शतक

ट्रेविस हेड IPL 2024 में महज 39 गेंद में शतक ठोक चुके हैं, जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है.

11 रन से चूके

हेड ने DC के खिलाफ 32 गेंद में 89 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 6 छक्के ठोके.

अभिषेक शर्मा

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी रौद्र रूप में नजर आए. उन्होंने महज 12 गेंद में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के 2 चौके शामिल थे.

5 ओवर में 100

अभिषेक और ट्रेविस हेड की आतिशी बैटिंग के चलते SRH की टीम ने महज 5 ओवर में 103 रन बना लिए.

छक्के-चौकों की बौछार

महज 5 ओवर में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के ठोक डाले.

SRH का रिकॉर्ड

SRH ने हाइएस्ट टोटल के अलावा पॉवर प्ले में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ठोके 125 रन

SRH के आतिशी ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत पॉवर प्ले में हैदराबाद की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 125 रन टांग दिए.

टूटा KKR का रिकॉर्ड

SRH ने केकेआर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. केकेआर की टीम ने RCB के खिलाफ 2017 में पॉवर प्ले में 105 रन बनाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story