वर्ल्ड कप में कैसा है दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड? जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Rohit Raj
Apr 16, 2024

कार्तिक

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

प्रदर्शन

कार्तिक ने आईपीएल 2024 में टीम के पहले 7 मैचों में 226 रन बनाए हैं. उनका औसत 75.33 और स्ट्राइक रेट 205.45 का है.

अर्धशतक

कार्तिक ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद विस्फोटक पारियां खेलीं और अर्धशतक लगाया.

बचाई लाज

कार्तिक ने निचले क्रम में अपनी तेज बल्लेबाजी से कई बार आरसीबी की लाज बचाई है.

टी20 वर्ल्ड कप

कार्तिक के फॉर्म को देखकर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुनने की मांग उठ रही है.

2022 में की थी वापसी

कार्तिक ने इससे पहले 2022 में भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे.

वनडे वर्ल्ड कप 2019

कार्तिक को 2019 वर्ल्ड कप में मौका मिला था. वह पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में उतरे थे और तीन मैच में सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2007

2007 टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक ने 3 पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए थे. टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2010

2010 टी20 वर्ल्ड कप की 2 पारियों में उनके नाम 29 रन ही दर्ज हुए थे. वह दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में फेल हुए थे.

2022 में भी फेल

2022 में जब कार्तिक को फिर से मौका मिला तो उन्होंने निराश ही किया. वह 3 पारियों में 14 रन ही बना सके थे.

VIEW ALL

Read Next Story