जहां न चला कोई, वहां एलिस पेरी का गरजा बल्ला, MI के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

Shivam Upadhyay
Mar 15, 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने एलिमिनेटर मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की.

मुंबई इंडियंस को आखिरी लीग मैच में घुटनों पर लाने वाली इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एलिमिनेटर मैच में MI के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.

पेरी के अलावा RCB का कोई अन्य बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.

RCB की टीम इस एलिमिनेटर मैच में निर्धारित 20 ओवर खेलकर 135 रन तक पहुंच सकी. इसमें पेरी का बेहद अहम योगदान रहा.

पेरी ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए.

पेरी के बाद टीम की दूसरी टॉप स्कोरर जॉर्जिया वेयरहम रहीं, जिन्होंने 18 रन बनाए.

बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़े स्कोर करने में कामयाब नहीं रहा. दिशा कसत तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं.

कप्तान स्मृति मंधाना 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन ही बनाने में कामयाब रहीं. मुंबई को WPL 2024 के फाइनल में एंट्री के लिए 136 रन की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story