एलिस पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में इतिहास रच दिया. वह टूर्नामेंट की पहली प्लेयर बनी हैं, जिन्होंने एक मैच में 6 विकेट झटके हैं.
घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में RCB की इस बैटिंग ऑलराउंडर ने 6 विकट चटकाए. उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाजों की एक न चली.
बल्ला भी बोला
ऑस्ट्रेलिया की इस घातक प्लेयर ने मुंबई इंडियंस को गेंद और बल्ले दोनों से ही जमकर परेशान किया. उन्होंने 6 विकेट के अलावा नाबाद 40 रन बनाकर RCB की जीत में अहम रोल निभाया.
RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
एलिस के इस ऑलराउंड प्रदर्शन से RCB WPL के दूसरे सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही.
तीसरी टीम बनी
RCB इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी. इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं.
खूबसूरती में भी बेमिसाल
एलिस पेरी मैदान पर जितना घातक प्रदर्शन करती हैं, उतना ही खूबसूरती से भी सुर्खियां बटोरती हैं.
मिलियन्स में फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर 33 साल की इस ऑलराउंडर को मिलियन्स में लोग फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
वह अपने कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर उनके चाहने वाले फैंस कमेंट्स भी करते हैं.
ऐसा है इंटरनेशनल करियर
एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकी हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6500+ रन और 300 से ऊपर विकेट हैं.