IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर्स, लिस्ट से जुड़ा 21 साल का प्लेयर
Shivam Upadhyay
Mar 30, 2024
शॉन टेट
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम है. उन्होंने 157.7 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.
सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शॉन टेट ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
मयंक यादव
इस लिस्ट में 21 साल के मयंक यादव का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ और पंजाब के बीच हुए 11वें मैच में 155.8 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेंकी.
आईपीएल 2024 की सबसे तेज
यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज और इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज गेंदों में से एक रही.
लोकी फर्ग्युसन
लोकी फर्ग्युसन के नाम आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद दर्ज है. उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 157.3 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.
2022 का फाइनल मैच
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में उन्होंने यह गेंद फेंकी थी. यह सीजन गुजरात ने अपने नाम किया था.
उमरान मलिक
भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम भी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने की लिस्ट में शामिल है.
157 KMPH
उमरान मलिक ने 2022 में 157 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एनरिक नॉर्खिया
साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 2020 आईपीएल में इस लिस्ट से अपना नाम जोड़ा था. नॉर्खिया ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 2020 में 156.2 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.