वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रोहित काफी पीछे

Kavya Yadav
Aug 03, 2024

विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने वनडे में 52 गेंद में सेंचुरी लगाई है.

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे.

दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने साल 2009 में 60 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.

सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन ठोके थे.

तीसरे स्थान पर भी विराट का नाम है उन्होंने 2013 में 61 गेंद में शतक जमाया था.

विराट ने ये शतक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था, 115 रन की नाबाद पारी में 18 चौके और 1 छक्का था.

केएल राहुल भी टॉप-5 में हैं, उन्होंने 2023 में 62 गेंद में शतक ठोका था.

राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे.

5वां नाम रोहित शर्मा का है उन्होंने 2023 में 63 गेंद में सेंचुरी लगाई थी.

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रन ठोके थे.

VIEW ALL

Read Next Story