सचिन-द्रविड़ के साथ खेलने वाले खिलाड़ी की मौत, 158 की स्पीड से फेंकी थी बॉल

Rohit Raj
Jun 20, 2024

निधन

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

डेविड जॉनसन

कर्नाटक के टॉप बॉलर्स में शामिल डेविड जॉनसन को भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था.

पहला टेस्ट

जॉनसन ने पहला टेस्ट 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेला था.

आखिरी टेस्ट

जॉनसन ने दिसंबर में 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला था.

विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया था.

स्पीड

जॉनसन ने माइकल स्लेटर को मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों कैच कराया. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने वह बॉल 157.8 की स्पीड से फेंकी थी.

करियर

जॉनसन ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 3 विकेट लिए. गेंदबाजी पर नियंत्रण की कमी के कारण उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ा.

परिवार

जॉनसन के परिवार में वाइफ के अलावा 3 बच्चे हैं. उनका परिवार पैसों की किल्लत से परेशान था.

कर्नाटक

कर्नाटक की घरेलू टीम में एक समय वेंकेटेश प्रसाद, जवागल श्रीनाथ, डोडा गणेश और डेविड जॉनसन की चौकड़ी थी.

टीम इंडिया

डेविड जॉनसन को मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गजों के साथ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story