Photos: अरबपति बिजनेसमैन की बेटी हैं गौतम गंभीर की वाइफ, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल
Tarun Verma
Dec 06, 2024
गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती हैं
नताशा जैन मीडिया से काफी दूर रहती हैं, लेकिन उनकी सादगी और खूबसूरती चर्चा का कारण बनी रहती हैं
गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन करोड़ों की मालकिन हैं. गौतम गंभीर वाइफ नताशा जैन के पिता एक अरबपति बिजनेसमैन हैं
नताशा जैन के पिता का नाम रवींद्र जैन है. गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर भी एक मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं
गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर और नताशा जैन के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे
साल 2008 में गौतम गंभीर और नताशा जैन की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी. दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम गंभीर और नताशा जैन की सगाई हुई और फिर शादी
गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर का गुड़गांव के मशहूर बिजनेसमैन और नताशा जैन के पिता रवींद्र जैन से अच्छा संपर्क था
30 साल पुरानी इनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई. गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी 28 अक्टूबर 2011 को गुड़गांव में हुई थी
गौतम गंभीर और नताशा जैन की दो बेटियां हैं. गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर भी टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं. गौतम गंभीर की पढ़ाई दिल्ली के बाराखंभा स्थित मॉर्डन स्कूल से हुई थी
गौतम गंभीर ने हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. गौतम गंभीर की एक बहन भी हैं. गौतम गंभीर की बहन एकता उनसे तीन साल छोटी हैं. गौतम गंभीर की बहन एकता की शादी 3 दिसंबर 2009 को दिल्ली में हुई थी और अब वह बोस्टन में रहती हैं