Happy Birthday Dhoni: जब महेंद्र सिंह धोनी के लिए BCCI को तोड़ना पड़ा ये रूल, दिलचप्स है किस्सा...

Zee News Desk
Jul 07, 2024

43वां बर्थडे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

फैंस

धोनी ने अपने खेल से दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है.

कम उम्र

धोनी को 23 साल की उम्र में टीम इंडिया में बुलावे मिली थी. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताया था.

BCCI रूल

महेंद्र सिंह धोनी के लिए BCCI ने जो रूल तोडा है, उसका किस्सा बेहद दिलचस्प है.

टीआरडीडब्ल्यू योजना

महेद्र सिंह धोनी को 21 साल की उम्र में बीसीसीआई के टीआरडीडब्ल्यू योजना में शामिल किया गया था.

टीआरडीडब्ल्यू योजना रूल

जबकि बीसीसीआई के टीआरडीडब्ल्यू योजना में किसी खिलाडी को शामिल होने के लिए 19 साल की उम्र फिक्स की गई है.

बंगाल के पूर्व कप्तान

बंगाल के पूर्व कप्तान प्रकाश पोद्दार के कहने पर धोनी को टीआरडीडब्ल्यू में शामिल किया गया था.

मैच

दरअसल, कप्तान पोद्दार जमशेदपुर में एक अंडर-19 मैच देखने गए थे. उसी समय बगल के कीनन स्टेडियम में बिहार की टीम मैच खेल रही थी.

स्टेडियम के बाहर गेंद

मैच के दौरान गेंद बार-बार स्टेडियम के बाहर आ रही थी. ये जिसे देख कर पोद्दार को बहुत आश्चर्य हुआ कि स्टेडियम के बाहर तक गेंद कौन मार रहा है.

महेंद्र सिंह

कप्तान प्रकाश पोद्दार ने जब पता लगाया तो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का नाम पता चला.

प्रतिभाशाली खिलाड़ी

पोद्दार के आग्रह पर वेंगसरकर ने फैसला किया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए नियम नहीं आड़े आने चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story