हारिस रऊफ ने T20 इंटनेशनल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तीसरे बैटर

Kavya Yadav
Jun 11, 2024

PAK vs CAN

पाकिस्तान बनाम कनाडा के मुकाबले में पाक पेसर हारिस रऊफ ने अपने 100 विकेट पूरे किए.

71वां मैच

रऊफ ने 71वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान टीम में इतनी जल्दी यह कारनामा किसी ने नहीं किया है.

टॉप-3

हारिस रऊफ मैचों के हिसाब से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

श्रेयस मौव्वा

हारिस ने कनाडा के बल्लेबाज श्रेयस मौव्वा को अपना शिकार बनाया.

2 विकेट

कनाडा के खिलाफ रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने लगातार 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

राशिद खान

इस लिस्ट में पहले नंबर पर राशिद खान हैं. उन्होंने महज 53 टी20 मैच में 100 विकेट झटक लिए थे.

वानिंदु हसरंगा

दूसरा नाम वानिंदु हसरंगा का है. उन्होंने 63वें टी20 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.

मार्क अडेयर

आयरलैंड के मार्क अडेयर को रऊफ ने पछाड़ा है. अडेयर ने 72वें टी20 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.

शादाब खान

पाकिस्तान के शादाब खान इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. उन्होंने 87वें टी20 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story