एक घटना ने बर्बाद किया था करियर, क्रिकेट छोड़ बन गया सिंगर

Mohid Khan
Oct 03, 2023

90 के दशक का स्टार खिलाड़ी

90 के दशक के स्टार खिलाड़ी हेनरी ओलंगा अब सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.

जिम्बाब्वे टीम का रहे हिस्सा

हेनरी ओलंगा ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया था.

अचानक बर्बाद हुआ करियर

2003 वर्ल्ड कप के बाद वह क्रिकेट की दुनिया से गायब हो गए.

मुगाबे का विरोध करना पड़ा भारी

साल 2003 में जिम्बाब्वे में रोबर्ट मुगाबे का राज था. ओलंगा को एक मैच में मुगाबे का विरोध करना भारी पड़ गया था.

काली पट्टी बांधकर खेला मैच

रोबर्ट मुगाबे के राज में जिम्बाब्वे में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया था. हेनरी ओलंगा ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान काली पट्टी बांधकर इसका विरोध किया था.

टीम से किया गया बाहर

हेनरी ओलंगा को इस घटना के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. उनके साथ बुरा बर्ताव भी किया गया था.

जिम्बाब्वे छोड़ा

हेनरी ओलंगा बाद में जिम्बाब्वे छोड़कर इंग्लैंड चले गए, जहां कई सालों रहने के बाद उन्हें वहां की नागरिकता मिली.

अब कहां हैं हेनरी ओलंगा?

अब हेनरी ओलंगा अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहते हैं.

सिंगिंग शो में लिया हिस्सा

2019 में ऑस्ट्रेलिया में एक सिंगिंग शो के दौरान हेनरी ओलंगा एक बार फिर सुर्खियों में आए. उन्होंने इस शो में अपनी पूरी कहानी बताई थी.

VIEW ALL

Read Next Story