IPL में चेज करते हुए किस टीम ने बनाया सबसे ज्याद स्कोर? देखें लिस्ट

Kavya Yadav
Mar 28, 2024

मुंबई इंडियंस

IPL 2024 में MI ने SRH के खिलाफ 278 रन के टारगेट को चेज करते हुए 246 रन बनाए. यह दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्कोर है.

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी पारी में 226 रन बनाए थे. इस मुकाबले में टीम को जीत भी हासिल हुई थी.

राजस्थान रॉयल्स

RR ने अपना 2010 का रिकॉर्ड तोड़ा था. उस साल टीम ने CSK के खिलाफ 223 रन बनाए थे. लेकिन टीम जीत नहीं हासिल कर सकी थी.

मुंबई इंडियंस

MI को बड़ा स्कोर चेज करते हुए 2017 IPL में भी हार मिली थी. उस दौरान टीम ने चेज करते हुए 223 रन बनाए थे.

2019 में MI ने किया सफल चेज

टॉप-5 चेजिंग स्कोर में तीसरी बार MI का नाम है. IPL 2019 में मुंबई ने चेज करते हुए पंजाब के खिलाफ 219 रन बनाकर जीत हासिल की थी.

छठे नंबर पर RCB

इस लिस्ट में RCB का नाम छठे नंबर पर है. IPL 2023 में RCB ने CSK के खिलाफ चेज में 218 रन बनाए थे. लेकिन टीम को जीत नहीं मिली.

राजस्थान रॉयल्स

IPL के पहले सीजन 2008 में राजस्थान ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चेज करते हुए 217 रन बनाए थे. इस मैच में टीम को जीत हासिल हुई थी.

8वें नंबर पर भी राजस्थान

राजस्थान की टीम 8वें नंबर पर भी है. 2021 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ चेज करते हुए 217 रन बनाए थे. लेकिन टीम को हार नसीब हुई.

9वें नंबर पर SRH

SRH ने पिछले IPL सीजन में RR के खिलाफ चेज करते हुए 217 रन ठोके थे और मुकाबले में जीत हासिल की थी.

10वें नंबर पर MI

टॉप-10 में चौथी बार मुंबई नजर आ रही है क्योंकि इस टीम ने चेज करते हुए 216 रन बनाए और मुकाबले में जीत हासिल की थी.

VIEW ALL

Read Next Story