T20 वर्ल्ड कप में कितनी बार 100 रन के अंदर ढेर हो चुका है भारत?
Shivam Upadhyay
Jun 04, 2024
T20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर अगर किसी टीम के नाम है तो वो नीदरलैंड की टीम है.
नीदरलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ महज 39 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरा सबसे छोटा स्कोर इसी टीम के नाम है. 44 रन पर ऑलआउट हुई थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा की टीम भी अपने सबसे छोटे टोटल पर सिमट गई.
उसे अफगानिस्तान ने सिर्फ 58 रन पर आउट कर दिया. अफगानिस्तान से मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा का यह हाल हुआ.
2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह टीम का सबसे छोटा टोटल भी है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए थे, जवाब में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, धोनी, युवराज सिंह से सजी टीम सिर्फ 79 रन पर सिमट गई.
भारत इस सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत सका, उसे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.