IPL में टेबल टॉपर ने कितनी बार जीती ट्रॉफी, टॉप पर कौन?

5 बार

IPL के पिछले 16 सीजन में 5 ही बार ऐसा हुआ है जब टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है.

2008

सबसे पहले राजस्थान ने IPL के पहले सीजन में ये कारनामा किया था. टेबल में टॉप पर रहने वाली RR ने खिताब जीता था.

2017

IPL 2017 में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी. MI ने इस सीजन 14 में से 10 मैच जीते थे और खिताब भी अपने नाम किया था.

2019

मुंबई ने 2019 में भी अपना वही प्रदर्शन दोहराया. टीम ने टेबल में टॉप पर रहते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की.

9 जीत

2019 में मुंबई ने 14 मैच में 9 मैच जीते थे और अंत तक टेबल में टॉप पर रहकर खिताबी जीत हासिल की.

2020

IPL 2020 में भी मुंबई का दबदबा नजर आया. यहां भी टीम ने 14 में से 9 मैच जीते और टेबल टॉपर रहकर खिताब जीता.

2022

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम GT ने 2022 में यह कारनामा किया था. टेबल में टॉप पर रहकर इस टीम ने खिताबी जीत दर्ज की.

IPL 2024

IPL 2024 में अबतक केकेआर की टीम टॉप पर मौजूद है. इस सीजन केकेआर टीम के लिए बड़ी चुनौती है.

3 टीमें क्वालीफाई

IPL 2024 में 3 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. जिसमें केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story