ICC T20 रैंकिंग्स में भारत-पाक का जलवा, टॉप-10 में 2-2 बल्लेबाज

Kavya Yadav
May 29, 2024

सूर्यकुमार यादव

सूर्या का जलवा टी20 रैंकिंग्स में बरकरार है. उन्होंने 861 रेटिंग के साथ टॉप पर कब्जा जमा रखा है.

फिल साल्ट

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट 788 रैंकिंग के साथ हैं. उनका कंपटीशन सूर्यकुमार यादव से है.

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजावान टॉप-3 में पहुंच चुके हैं. उनकी रेटिंग 769 है.

बाबर आजम

रिजवान की रेस में बाबर भी हैं. बाबर 761 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं. यदि वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो रिजवान को पछाड़ सकते हैं.

एडेन मारक्रम

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मारक्रम 5वें नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग 733 है.

यशस्वी जायसवाल

शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी 714 रेटिंग के साथ टॉप-10 में बने हुए हैं.

जॉस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने 1 पायदान की छलांग मारी है. बटलर 711 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर आ चुके हैं.

ब्रेंडन किंग

कैरेबियाई दिग्गज ब्रेंडन किंग ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 5 पायदान की उछाल मारी. ब्रेंडन 668 रेटिंग के साथ टॉप-10 में आ गए हैं.

राइली रूसो

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो 3 पायदान नीचे आए हैं. अब वे 668 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story