वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये धुरंधर

Arti Azad
Oct 02, 2023

Team India World Cup 2023:

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयारी है. हाल ही में वनडे सीरीज में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और इससे पहले एशिया कप का खिताब जीता.

विश्व कप में टीम इंडिया के लिए भिड़ेंगे

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. माना जा रहा है कि वह विश्व कप में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

ये प्लेयर पलट सकते हैं बाजी

सिराज के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसा रहा इन धुरंधरों का अब तक का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज

सिराज टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 54 विकेट लिए हैं. वह एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार बॉलिंग कर चुके हैं.

टीम इंडिया के अहम हैं सिराज

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे. अब वे एक बार फिर से वर्ल्ड कप में कमाल दिखा सकते हैं. सिराज टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. खास बात यह है कि कुलदीप बड़े मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

खतरनाक गेंदबाजी

कुलदीप ने 90 वनडे मैचों में 152 विकेट झटके हैं. वह विश्व कप में भारत के लिए खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं. यहां के ज्यादातर मैदानों पर कुलदीप उतर चुके हैं, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन को विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. वह वनडे मैचों में 155 विकेट ले चुके हैं. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कमाल कर चुके हैं.

होम ग्राउंड पर होने का फायदा

अश्विन की गेंदों को खेलना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत सभी टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 489 विकेट झटके हैं. होम ग्राउंड पर होने का उन्हें फायदा मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story