भारत-पाकिस्तान मैच में खली इस खास मशीन की कमी, मिनटों में शुरू कर देती मैच!

Mohid Khan
Sep 10, 2023

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान के फैंस को एक बार फिर निराशा मिली.

बारिश ने बिगाड़ा खेल

बारिश के चलते इस मैच को भी बीच में रोका गया.

ग्राउंड स्टाफ

ग्राउंड स्टाफ बारिश रुकने के बाद मैदान को सुखाने के लिए काफी मेहनत करते नजर आया.

सुपर सॉपर

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के पास मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉपर नहीं था.

मैदान को सुखाने के लिए शानदार मशीन

सुपर सॉपर मैदान को सुखाने के लिए सबसे शानदार मशीन मानी जाती है.

सुपर सॉपर की खासियत

सुपर सॉपर में स्पंज पानी को सोख लेता है और हाइड्रोलिक पंप पानी को बाहर निकाल देता है.

सुपर सॉपर का रखरखाव आसान

सुपर सॉपर 6 एचपी पेट्रोल इंजन पर चलता है और रखरखाव आसान है, जो ग्राउंड स्टाफ के काफी काम आती है.

ऐसे करती है काम

सुपर सॉपर रोलर की बाहरी परत बनाने वाला स्पंज 32 डेंसिटी कैलिबर का होता है. ये पानी को सोखने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story