Asia Cup: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ना नामुमकिन!

Sumit Rai
Sep 13, 2023

भारत ने कटाया फाइनल का टिकट

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर सुपर 4 में लगातार दूसरी जीत के साथ एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया.

11 वीं बार फाइनल में भारत

टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड और अब टीम ने 11वीं बार एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल किया.

श्रीलंका ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

एशिया कप के सुपर 4 में हार के बाद भी श्रीलंका ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे जिसे तोड़ना नामुमकिन जैसा होगा.

श्रीलंका का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ लगातार 14वीं बार विरोधी टीम को ऑल आउट करने का रिकॉर्ड बना डाला. वनडे क्रिकेट में विरोधी टीम को लगातार 14 बार ऑल आउट करना नामुमकिन जैसा रिकॉर्ड है.

228 पर ढेर हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 49.1 ओवर में 213 रनों पर ढेर हो गई.

जून 2023 में शुरू हुआ था सफर

श्रीलंकाई टीम ने जून 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत की थी और उसके बाद उसने यूएई, ओमान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को ऑलआउट किया है.

अब भारत को किया ऑल आउट

श्रीलंका ने छोटी टीमों को ऑल आउट करने का सिलसिला एशिया कप में भी जारी रखा और अफगानिस्तान, बांग्लादेश के बाद भारत को भी ढेर कर दिया.

लगातार 13 जीत के बाद हार

भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उसकी लगातार जीत का सिलसिला भी थम गया. वनडे क्रिकेट में श्रीलंका को लगातार 13 जीत के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा.

172 पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दी और एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया.

VIEW ALL

Read Next Story