14000 रन बना चुका है भारत का ये दिग्गज क्रिकेटर, सेलेक्टर्स ने अचानक खत्म किया करियर

Tarun Verma
Sep 20, 2023

14,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के एक टैलेंटेड बल्लेबाज का सेलेक्टर्स ने करियर खत्म कर दिया

टैलेंट से भरे होने के बावजूद इस भारतीय बल्लेबाज को कभी भी सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में खेलने का मौका ही नहीं दिया

भारत के टैलेंटेड बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में कुल 14,627 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 87 अर्धशतक शामिल हैं

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में 14,627 रन बनाने के बावजूद भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला

अमोल मजूमदार ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल रहे हैं

अमोल मजूमदार ने 113 List A मैचों में 38.20 की औसत से 3,286 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल रहे हैं

मजूमदार ने 14 डोमेस्टिक टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा है

बल्लेबाज होने के अलावा अमोल मजूमदार एक उपयोगी ऑफ स्पिनर भी थे और अपनी बॉलिंग से विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम भी कर देते थे

अमोल मजूमदार के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 विकेट और List A क्रिकेट में 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है

VIEW ALL

Read Next Story