भारत की हार में ये 5 खिलाड़ी रहे सबसे बड़े 'विलेन', रोहित ने लगाई जमकर लताड़

Devinder Kumar
Sep 16, 2023

6 रनों से हार

एशिया कप के आखिरी सुपर- 4 मैच में भारत को बांग्लादेश से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये खिलाड़ी रहे विलेन

भारत की इस हार में 5 खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन रहे. उनका कमजोर प्रदर्शन टीम को ले डूबा.

ईशान रहे फ्लॉप

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे.

केवल 5 रन बनाए

किशन के बल्ले से 15 गेंदों में मात्र 5 रन ही निकले.

जड़ेजा नहीं चले

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

केवल 1 विकेट झटका

जडेजा के बल्ले से मात्र 7 रन निकले. वहीं गेंद से उन्होंने सिर्फ 1 विकेट झटका और 53 रन लुटा दिए.

रोहित का बल्ला खामोश

कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में पूरी तरह से खामोश रहा.

नहीं खुला खाता

वह मात्र 2 ही गेंद खेल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

तिलक वर्मा हुए विफल

वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे.

केवल 5 रन बने

तिलक के बल्ले से 9 गेंदों में 5 रन निकले.

सूर्यकुमार ने किया निराश

भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव थोड़ी देर जरूर क्रीज पर टिके रहे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

केवल 26 रन जोड़े

उन्होंने 34 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन जोड़े.

VIEW ALL

Read Next Story