श्रीलंका के खिलाफ T20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीयों की लिस्ट

Shivam Upadhyay
Jul 20, 2024

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज का नाम रोहित शर्मा है.

रोहित शर्मा ने 2017 में 43 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि, रोहित अब इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है. सूर्या ने 2023 में 51 गेंदों में 112 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार यादव आगामी श्रीलंका दौरे के लिए इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे.

शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं.

धवन ने 2018 में इस टीम के खिलाफ एक मैच में 49 गेंदे खेलते हुए 90 रन बनाए थे.

केएल राहुल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए थे. यह पारी 2017 में हुए एक मैच के दौरान उनसे देखने को मिली थी.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए थे. 2022 में किशन के बल्ले से यह पारी निकली थी.

VIEW ALL

Read Next Story