इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा हैं इन बेशकीमती कारों के मालिक, देखिए उनके कलेक्शन में क्या है खास?

Zee News Desk
Jul 19, 2024

रोहित शर्मा

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है.

आज इस स्टोरी में हम आपको रोहित शर्मा के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है.

Mercedes Benz S-Class

रोहित शर्मा के कार क्लेक्शन लिस्ट में पहले नंबर जो कार है वो Mercedes Benz की S-Class है. ये कार लग्जरी सेडान कारों की लिस्ट में से एक है.इस कार की कीमत 1.77 करोड़ के लगभग है.

Lamborghini Urus

इनके कार कलेक्शन में दूसरा कार Lamborghini Urus है. इसकी कीमत 4.18 के लगभग है.

Mercedes-Benz GLS

तीसरी कार Mercedes-Benz GLS है.इस कार की कीमत 1.32 करोड़ के लगभग है.

Range Rover

इनके कार कलेक्शन की लिस्ट में Range Rover भी है. जिसकी कीमत 2.80 करोड़ के लगभग है.

इसके अलावा रोहित शर्मा के पास Sokoda Laura और टोयटा फॉर्चूनर भी है.

30 करोड़ के फ्लैट के मालिक

इन महंगी कारों के अलावा रोहित के पास 30 करोड़ फ्लैट भी है.

Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया.हमने इस खबर को लिखने के लिए मीडिया रिपोर्टस और इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों की मदद ली है.इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story