टीम इंडिया के ये क्रिकेटर्स शराब से करते हैं बेहद नफरत, लिस्ट के नाम जानकर चौंक जाएंगे फैंस

Tarun Verma
Jun 08, 2024

1. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार एक साफ-सुथरी छवि वाले क्रिकेटर हैं. भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ स्विंग करना जानते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

भुवनेश्वर कुमार के बारे में हम आपको एक चीज बता दें कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं. starsunfolded.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार ना तो शराब पीते हैं और ना ही कभी स्मोकिंग करते हैं.

2. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की छवि एक जेंटलमैन की है और भारत के इस जेंटलमैन क्रिकेटर ने कभी नशा नहीं किया है.

starsunfolded.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कभी स्मोकिंग नहीं की है और शराब से भी उनका कोई वास्ता नहीं है.

3. गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी नशे की आदत से काफी दूर हैं.

starsunfolded.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर भी ना तो स्मोकिंग करते हैं और ना ही शराब पीते हैं. वह नशे के सेवन से कोसों दूर हैं.

4. परवेज रसूल

जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू मैचों में कप्तानी कर चुके परवेज रसूल (Parvez Rasool) भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और वह भी नशे की आदत से बहुत दूर है.

परवेज रसूल ने Indian Team के लिए एक वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. वनडे में तो परवेज रसूल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला मगर एक टी20 मैच में मिले मौके में भी वो मात्र 5 रन ही बना पाए.

घरेलू क्रिकेट में परवेज रसूल की गिनती सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है

VIEW ALL

Read Next Story