टीम इंडिया को 27 साल बाद मिली ऐसी खुशी, नाम हुए 4 रिकॉर्ड!

Tarun Vats
Sep 23, 2023

मोहाली में 5 विकेट से जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया.

शमी का धमाल

प्लेयर ऑफ द मैच रहे पेसर मोहम्मद शमी ने धमाल मचाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.

4 खिलाड़ियों की फिफ्टी

भारत के ऋतुराज (71), शुभमन गिल (74), केएल राहुल (58*) और सूर्यकुमार (50) ने अर्धशतक जड़े.

2011 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार

2011 वर्ल्ड कप के बाद मोहाली में 7 में से 6 बार ऐसा हुआ कि चेज करने वाली टीम जीती.

रन चेज में कमाल

ODI रन चेज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर (4) तीसरी बार दर्ज हुए.

2 बार इंग्लैंड के सामने

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 और 2008 में भी वनडे रन चेज में 4-4 खिलाड़ियों ने 50 प्लस स्कोर किए थे.

27 साल बाद

भारत ने 27 साल बाद मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को ODI में मात दी, नवंबर 1996 में 5 रन से जीते थे मेजबान.

8 वनडे में पहली बार

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैदान पर अपने अभी तक खेले गए 8 वनडे में महज दूसरी हार झेलनी पड़ी.

दूसरी बार 'पंच'

शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट झटके.

सूर्या ने भुनाया मौका

सूर्यकुमार को इस मैच में मौका मिला और उन्होंने 49 गेंदों पर 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 50 रन जोड़े.

6 साल बाद साथ

अश्विन और जडेजा 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच में साथ खेलते नजर आए.

VIEW ALL

Read Next Story