1 गेंद पर कैसे बन गए 286 रन, हैरान कर देगी क्रिकेट की ये अनोखी स्टोरी!

Zee News Desk
Oct 04, 2023

एक गेंद पर अधिकतम रन

अगर आपसे सवाल किया जाए कि एक गेंद में आमतौर पर कितने अधिकतम रन बन सकते हैं तो आपका जवाब क्या होगा?

1 गेंद पर 7 रन

1 गेंद पर 6 रन और अगर गेंद नो बॉल हुई तो 7 रन बनते हुए आपको दिख जाएंगे.

बॉनबरी मैदान पर अनोखी घटना

लेकिन 15 जनवरी साल 1894 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बॉनबरी मैदान में विक्टोरिया और स्क्रैच XI के बीच मैच खेला जा रहा था.

पहली गेंद पर कमाल

मैच की पहली गेंद पर बल्लेबाज ने तगड़ा शॉट मारा और गेंद जाकर पेड़ पर अटक गई और फिर वो हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था.

286 रन का रिकॉर्ड!

इस मैच में जब तक फिल्डिंग करने वाली टीम गेंद को पेड़ से उतार पाती तब तक बल्लेबाज 286 रन ले चुके थे.

अंपायर से अपील रही नाकाम

फिल्डिंग टीम ने अंपायर से अपील की कि गेंद को खोया हुआ घोषित कर दिया जाए लेकिन गेंद पेड़ पर दिख रही थी. इसलिए अंपायर ने ऐसा नहीं किया.

गिनीज बुक में जगह नहीं

हालांकि, इस घटना को किसी कैमरे में रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था जिसकी वजह से इसे गिनीज बुक में जगह नहीं मिली है.

VIEW ALL

Read Next Story