139 साल से कोई नहीं तोड़ पाया क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड

Tarun Vats
Sep 09, 2023

ओवल में बना रिकॉर्ड

लंदन के द ओवल मैदान पर बना एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बीते 139 साल से बरकरार है.

वॉल्टर रीड के है नाम

ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिवंगत क्रिकेटर वॉल्टर रीड (Walter Read) के नाम दर्ज है.

AUS के खिलाफ बना कीर्तिमान

वॉल्टर रीड ने AUS के खिलाफ अगस्त 1884 में खेले गए टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था.

नंबर-10 पर टॉप स्कोरर

वॉल्टर ने उस मैच में नंबर-10 पर खेलते हुए शतक जमाया.

कोई नहीं तोड़ पाया

वॉल्टर रीड ने 155 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके लगाते हुए 117 रन बनाए.

139 साल से बरकरार

वॉल्टर नंबर-10 पर टेस्ट मैच में क्रिकेट इतिहास के टॉप स्कोरर हैं.

अबुल ने की कोशिश

इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश साल 2012 में बांग्लादेश के अबुल हसन ने की.

4 रन से चूक गए

अबुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 113 रन बनाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story