एक IPL मैच में सेंचुरी और विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स
Shivam Upadhyay
Apr 17, 2024
करियर का पहला शतक ठोका
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नरेन ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला शतक ठोका.
109 रन और 2 विकेट
नरेन ने 109 रन की धुआंधार पारी खेली. साथ ही उन्होंने इस मैच में 2 विकेट भी चटकाए.
नरेन का जुड़ा नाम
इसके साथ ही नरेन उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने के आईपीएल मैच में शतक और विकेट लेने का कमाल किया है.
नरेन ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
नरेन ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. इनसे पहले सिर्फ दो ही बल्लेबाजी अब तक आईपीएल में ऐसा कर पाए हैं.
2011 आईपीएल में
सबसे पहले यह कमाल क्रिस गेल ने किया था. गेल ने 2011 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 107 रन और 3 विकेट चटकाए थे.
2013 में भी
गेल ने यह कमाल दोहराते हुए 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की हाहाकारी पारी खेली और इसी मैच में 2 विकेट भी चटकाए थे. इन दोनों ही मौकों पर गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए ऐसा किया.
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी एक आईपीएल मैच में शतक और और विकेट चटकाने का कमाल दो बार कर चुके हैं.
2015 में
2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वॉटसन ने नाबाद 104 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी चटकाए.
वॉटसन
दूसरी बार वॉटसन ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की पारी और 1 विकेट चटकाया था.