तुषार देशपांडे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Kavya Yadav
Apr 09, 2024

पहली बॉल पर विकेट

KKR के खिलाफ मुकाबले में तुषार देशपांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने पहली ही बॉल पर फिलिप साल्ट का विकेट हासिल किया.

बने तीसरे गेंदबाज

CSK के लिए पहली बॉल पर विकेट लेने वाले तुषार तीसरे गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले दीपक चाहर और लक्ष्मीपति बालाजी यह कारनामा कर चुके हैं.

दीपक चाहर

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट हासिल किया था.

लक्ष्मीपति बालाजी

इससे पहले लक्ष्मीपति बालाजी ने IPL 2009 में दिल्ली की टीम के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट हासिल कर इतिहास रचा था.

तुषार के 3 विकेट

चेपॉक में KKR के खिलाफ तुषार ने 3 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया.

रिंकू, रसेल फेल

फिलिप साल्ट के अलावा तुषार के सामने विस्फोटक रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल भी फेल नजर आए. दोनों दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके.

ब्रावो सेलीब्रेशन

तुषार देशपांडे ने रसेल के विकेट के बाद ड्वेन ब्रावो के अंदाज में सेलीब्रेशन किया, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

KKR की हार

IPL 2024 में KKR की टीम को पहली हार मिली. इससे पहले टीम ने लगातार 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की थी.

CSK की वापसी

CSK ने IPL 2024 में होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर पटरी पर वापसी की है. घर के बाहर टीम को 2 हार मिली हैं.

VIEW ALL

Read Next Story