IPL 2024 में किसके नाम सबसे ज्यादा छक्के? लिस्ट में हुआ बड़ा फेरबदल

Shivam Upadhyay
May 18, 2024

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. एक भारतीय बल्लेबाज टॉप पर आ गया है.

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच हुए सीजन के 68वें मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ.

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2024 के टॉप रन स्कोर विराट कोहली ने सीजन में सबसे ज्यादा छक्के अपने नाम कर लिए हैं.

कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में चार बड़े शॉट लगाए और इसके साथ ही में नंबर-1 बन गए.

आईपीएल 2024 में विराट कोहली अब तक 37 छक्के जड़ चुके हैं और टॉप पर हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन 36 छक्के के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद से है. इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 35 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग की भूमिका निभा रहे सुनील नरेन 32 छक्कों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story