5 बॉलर जिनके सामने IPL में सबसे ज्यादा 0 पर आउट हुए बल्लेबाज
Shivam Upadhyay
Apr 13, 2024
रोहित, दिनेश और मैक्सवेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक या 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो लगभग सभी को पता होगा. रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल 17-17 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि किस गेंदबाज के सामने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
टॉप-5 गेंदबाज
आइए आपको बताते हैं ऐसे टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को 0 पर पवेलियन लौटाया है.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 36 बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है.
भुवनेश्वर कुमार
भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि भुवनेशर IPL इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने 29 बल्लेबाजों को आईपीएल में 0 पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने 93 मैचों में 26 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट किया है. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो के सामने 24 बल्लेबाज आईपीएल में खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके और आउट होकर पवेलियन लौटे.
उमेश यादव
भारतीय पेसर उमेश यादव इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 23 बार आईपीएल में बल्लेबाजों को डक का शिकार बनाया है.