IPL में किस टीम के खाते में कितने पर्पल कैप? नंबर-1 पर धोनी की CSK

Shivam Upadhyay
May 26, 2024

आईपीएल में सबसे ज्यादा पर्पल कैप अगर किसी टीम के हैं तो वो 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए चार खिलाड़ियों ने पर्पल कैप जीते हैं. ड्वेन ब्रावो 2 बार (2013 और 2015), जबकि मोहित शर्मा (2014) और इमरान ताहिर (2019) 1-1 बार पर्पल कैप जीते हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. सनराइजर्स के 2 खिलाड़ी पर्पल कैप जीतने में सफल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने बैक टू बैक सीजन (2016 और 2017) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स के भी 2 गेंदबाज पर्पल कैप जीत चुके हैं. कगिसो रबाडा (2020) और मोर्ने मोर्कल (2012) ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर यह अवॉर्ड जीता था.

आईपीएल से बाहर हो चुकी टीम डेक्कन चार्जर्स के भी 2 खिलाड़ी पर्पल कैप जीत चुके हैं. आरपी सिंह (2009) और प्रज्ञान ओझा (2010) ने पर्पल कैप जीता हुआ है.

डेब्यू आईपीएल सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के भी 2 खिलाड़ी पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे हैं. सोहैल तनवीर (2008) और युजवेंद्र चहल (2022) ने यह कमाल किया है.

पंजाब किंग्स के लिए भी खेलते हुए दो गेंदबाजों ने अपने नाम पर्पल कैप की थी. हर्षल पटेल (2024) और एंड्रू टाई (2018) ने यह अवॉर्ड जीता था.

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का एक ही गेंदबाज पर्पल कैप जीतने में सफल रहा है. लसिथ मलिंगा यह अवॉर्ड 2011 में जीतने में सफल रहे थे.

गुजरात टाइटंस की टीम के नाम भी एक ही पर्पल कैप है. मोहम्मद शमी ने 2023 में यह अवॉर्ड जीता था.

VIEW ALL

Read Next Story