IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें, CSK या MI टॉप पर कौन?
Shivam Upadhyay
Apr 02, 2024
15 टीमें खेल चुकी हैं
आईपीएल इतिहास में अब तक 15 टीमें खेल चुकी हैं, लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा मैच किस टीम के नाम हैं?
मुंबई इंडियंस
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के नाम है. मुंबई इंडियंस ने 250 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, जिसमें 138 जीत और 108 हार शामिल हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
इसके बाद दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का है. इस टीम ने 244 मैच आईपीएल में अब तक खेले हैं, जिसमें 115 जीत और 122 हार शामिल हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
तीसरे नंबर पर 241 मैच के साथ दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स सबसे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 129 मैच हारने वाले टीम है. 106 जीत भी टीम के नाम हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स
चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है, जिसने 239 मैच अब तक खेले हैं, जिसमें 121 जीत और 114 हार शामिल हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 235 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 105 जीत और 136 हार शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 228 मैचों के साथ छठे नंबर पर है, जिसमें 133 जीत और 92 हार शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने 209 मैच आईपीएल में अब तक खेले हैं, जिसमें 104 जीत और 100 हार शामिल हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक 169 मैच आईपीएल में खेल चुकी है, जिसमें 79 जीत और 86 हार शामिल हैं.