LIVE मैच में फिर घुसा 'Jarvo 69', भड़के विराट-राहुल

ICC ने लगाया बैन

Tarun Vats
Oct 08, 2023

चेन्नई में IND-AUS मैच

भारत ने ODI वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज AUS के खिलाफ मैच से किया.

AUS की खराब बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, अपने 8 विकेट 165 रन तक गंवा दिए.

मैदान पर घुसा शख्स

इस मैच के दौरान एक शख्स मैदान पर घुस आया, जिसे सिक्योरिटी ने बाहर निकाला.

टीम की जर्सी पहनकर घुसा 'Jarvo 69'

'Jarvo 69' टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस आया.

भड़के राहुल-विराट

इसे देखकर केएल राहुल और विराट कोहली भी भड़क गए.

इंग्लैंड का है ये शख्स

ये शख्स इंग्लैंड का रहने वाला है, जो पहले भी ऐसा कर चुका है.

ICC ने लगाया बैन

अब जार्वो पर ICC ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों में एंट्री से बैन लगा दिया है.

फैंस भी खा गए चकमा

जार्वो ने भारतीय जर्सी पहन रखी थी, जिसकी वजह से फैंस भी चकमा खा गए.

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

साल 2021 में जार्वो ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसी हरकत की थी.

VIEW ALL

Read Next Story