क्या पूरी तरह फिट नहीं बुमराह? स्टार पेसर पर आया बड़ा अपडेट

Shivam Upadhyay
Dec 07, 2024

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तब थोड़ी देर के लिए चिंता में पड़ गई जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते समय अचानक मैदान पर ही बैठ गए.

दरअसल, वह अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें दर्द हुआ और ओवर के दौरान वह दिक्कत में दिखे.

बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पारी का 81वां ओवर फेंकते समय थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे.

हालांकि, मैदान पर फिजियो के आने के बाद उन्हें रिलीफ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने बॉलिंग करना जारी रखा.

फैंस के मन में सवाल होगा कि क्या बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं? इसी को लेकर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बड़ा अपडेट दिया है.

गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह सिर्फ ऐंठन थी और यह तेज गेंदबाज फिट हैं.

मोर्कल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'बुमराह फिट है. यह महज ऐंठन थी. आपने देखा होगा कि उन्होंने उसके बाद भी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए.'

दूसरे दिन के खेल के बाद भारत ने दूसरी पारी में 128 रन बना लिए हैं, लेकिन उसने पांच विकेट भी गंवा दिए. टीम अभी 29 रन से पीछे है.

VIEW ALL

Read Next Story