जो रूट ने कर ली इस महारिकॉर्ड की बराबरी, नंबर-1 भी बने

Shivam Upadhyay
Aug 30, 2024

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 358/7 का स्कोर बना लिया है.

पहले दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा किया.

दिन के तीसरे सेशन में रूट ने अपना यह शतक पूरा किया. उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

रूट टेस्ट में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और स्टीव वॉ के 32-32 टेस्ट शतकों से आगे निकल गए हैं.

इसके साथ ही रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दिग्गज एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है.

एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 टेस्ट शतक लगाए हैं. अब जो रूट के नाम भी इतने ही शतक हो गए हैं.

रूट एलिस्टर कुक के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से टेस्ट शतक ठोकने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story