20 साल की उम्र में इस क्रिकेटर का हुआ निधन, अचानक मौत से शोक में डूबा क्रिकेट जगत

Tarun Verma
May 03, 2024

बुरी खबर

क्रिकेट की दुनिया से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. एक युवा क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत शोक में डूबा है

महज 20 साल की उम्र में निधन

महज 20 साल की उम्र में ही इस क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिससे हर कोई हैरान है

इंग्लैंड के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर

इंग्लैंड के एक युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉस बेकर की 20 साल की उम्र में ही मौत हो गई है

काउंटी क्रिकेट क्लब भी दुखी

जॉस बेकर की मौत के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. वॉरसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भी जॉस बेकर के निधन पर शोक जताया है

नहीं मना पाए 21वां जन्मदिन

जॉस बेकर 14 दिन बाद ही 16 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाते, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया

बेन स्टोक्स को आउट किया था

जॉस बेकर ने साल 2022 में खेले गए एक फर्स्ट क्लास मैच में इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया था

17 साल की उम्र में पहला कांट्रैक्ट किया साइन

जॉस बेकर ने साल 2021 में सिर्फ 17 साल की उम्र में अपना पहला कांट्रैक्ट साइन किया था

फर्स्ट क्लास करियर में 43 विकेट झटके

जॉस बेकर ने फर्स्ट क्लास करियर में 43 विकेट झटके, लिस्ट-ए में 24 विकेट और टी20 करियर में 3 विकेट चटकाए हैं

एश्ले जाइल्स भी दुखी

जॉस बेकर की मौत पर वॉरसेस्टरशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स भी दुखी हैं

मौत से सब टूट गए

एश्ले जाइल्स ने कहा कि जॉस बेकर की मौत से हम सब टूट गए हैं. हमारे लिए वह एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा था

VIEW ALL

Read Next Story