आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
डेट
फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को शाम 7:30 बजे से होगा.
नाइटराइडर्स
कोलकाता की टीम 3 साल बाद फाइनल मैच खेलेगी. उसे पिछली बार 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार मिली थी.
सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह 2018 के बाद फाइनल खेलेगा. उसे भी पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही हराया था.
रिकॉर्ड
कोलकाता की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी. इस बार वह टीम के मेंटर हैं.
चैंपियन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.
हैदराबाद
हैदराबाद स्थिति फ्रेंचाइजी अब तक दो बार आईपीएल जीती है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स और 2016 में सनराइजर्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया
हैदराबाद स्थिति फ्रेंचाइजी को अब तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों ने ही चैंपियन बनाया है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट और 2016 में वॉर्नर कप्तान थे.
सफर
कोलकाता की टीम लीग राउंड के बाद अंक तालिका में पहले और सनराइजर्स की टीम दूसरे स्थान पर रही थी.
क्वालीफायर
कोलकाता ने सनराइजर्स को क्वालीफायर-1 में हराया था, इसके बाद सनराइजर्स ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया था.