धोनी का महारिकॉर्ड अब केएल राहुल के हुआ नाम, बन गए नंबर-1

Shivam Upadhyay
Apr 19, 2024

LSG vs CSK

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया.

लखनऊ ने 8 विकेट से हराया

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से हरा दिया.

राहुल ने अर्धशतक जमाया

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. उनके बल्ले से 82 रन निकले, जो लखनऊ की जीत में अहम साबित हुए.

धोनी का एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त

इस अर्धशतक के साथ ही केएल राहुल ने धोनी का एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

राहुल बने नंबर-1

धोनी को पीछे छोड़कर केएल राहुल नंबर बन गए हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज IPLमें सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल ने 25वीं बार ऐसा किया.

एमएस धोनी

एमएस धोनी के नाम केएल राहुल से पहले यह रिकॉर्ड था. धोनी ने 24 बार ऐसा किया है.

क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 23 बार उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाया है.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 21 बार ये कारनामा कर दिखाया है.

VIEW ALL

Read Next Story