केएल राहुल ने किया कमाल, विराट-रोहित के क्लब में हुए शामिल

Rohit Raj
May 08, 2024

केएल राहुल

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

7500 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए.

SRH vs LSG

राहुल ने आईपीएल 2024 के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 रन बनाते ही इस आंकड़े को छू लिया.

पांचवें भारतीय

राहुल टी20 में 7500 रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए.

क्लब

राहुल अब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के क्लब में शामिल हो गए हैं.

सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं.

विराट कोहली

विराट के नाम 387 मैचों में 12536 रन बनाए हैं, उनका औसत 41.92 और स्ट्राइक रेट 134.00 का रहा है.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 438 मैचों में 30.71 की औसत और 134.30 की स्ट्राइक रेट से 11486 रन बनाए हैं.

शिखर धवन

शिखर धवन ने 334 मैचों में 9797 रन बनाए हैं, उनका औसत 32.98 और स्ट्राइक रेट 125.34 का रहा है.

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने 336 मैचों में 32.17 की औसत और 137.45 की स्ट्राइक रेट 8654 रन बनाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story