T20 World Cup: जानें कैसा रहा है भारत का सेमीफाइनल में रिकॉर्ड

Jun 25, 2024

2007 टी20 वर्ल्ड कप (IND vs AUS)

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला सेमीफाइनल खेला और ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली थी.

2014 टी20 वर्ल्ड कप (IND vs SA)

2014 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के साथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की.

इस मुकाबले में रन मशीन विराट कोहली ने 44 गेंदों में धुंआधार 72 रन की पारी खेली थी.

2016 टी20 वर्ल्ड कप (IND vs WI)

इंडियन क्रिकेट टीम ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी.

इस मैच में भी किंग कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे.

2022 टी20 वर्ल्ड कप (IND vs ENG)

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.

2024 टी20 वर्ल्ड कप (IND vs ENG)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 27 जून को इंडिया का इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story