पटौदी से अजहरुद्दीन... ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने खेली सियासी 'पारी'
Shivam Upadhyay
Apr 09, 2024
मंसूर अली खान पटौदी
भारत के टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद मंसूर अली खान पटौदी ने 1971 में गुड़गांव से निचले सदन के विशाल हरियाणा पार्टी के लिए चुनाव लड़ा. उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बीस साल बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ा. नतीजा नहीं बदला.
फतेहसिंह राव गायकवाड़
फतेहसिंह राव गायकवाड़ बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले और बाद में BCCI प्रेसिडेंट और क्रिकेट मैनेजर भी रहे. उन्होंने 1957, 1962, 1971 और 1977 में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया.
चेतन चौहान
सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर चेतन चौहान ने 1991 और 1998 इलेक्शन में अमरोहा से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ा. वह 1996, 1999 और 2004 में हारे थे.
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद 1999 में बिहार के दरभंगा जिले से बीजेपी के लिए लड़े और जीते. हालांकि, 2004 में वह बुरी तरह हारे. बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली.
चेतन शर्मा
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा जिन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी. वह 2009 में बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे.
रानी नरह
रानी नरह, जो असम महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं. वह तीन बार 1998, 1999 और 2009 में कांग्रेस की MP रहीं.
मनोज प्रभाकर
पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने ऑल इंडिया इंदिरा कांग्रेस से 1996 में चुनाव लगा और हारे. उन्हें पड़े वोटों में से सिर्फ 3 प्रतिशत वोट ही मिले.
नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर सीट से जीत की हैट्रिक लगाते हुए 2004, 2007 और 2009 में बीजेपी के लिए जीत दर्ज की. वह दूसरी पारी में कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं.
अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर ने 2000 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एक रणजी मैच खेला था. बीजेपी नेता ने राजनीति की दुनिया में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 1998 में हमीरपुर में हुए उपचुनाव के बाद से लोकसभा में लगातार जीत हासिल की.
अश्विनी मिन्ना
लेग ब्रेक गेंदबाज अश्विनी मिन्ना, जिन्होंने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और गावस्कर को अपना पहला शिकार बनाया. 2014 में करनाल से भाजपा सांसद बने. उन्होंने अश्विनी कुमार चोपड़ा के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और 2.5 लाख से अधिक वोटों से जीते.
मोहम्मद कैफ
2003 के वर्ल्ड कप विजेता मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के लिए फूलपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन
मोहम्मद अज़हरुद्दीन जिन्होंने 3 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया और बाद में सट्टेबाजी विवाद में फंस गए. 2009 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मोरादाबाद से जीते. वह 2014 में टोंक से हार गए.