संन्यास से वापस लौटने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में अफरीदी से लेकर आमिर तक शामिल

Rohit Raj
Mar 27, 2024

संन्यास से वापसी

हम आपको दुनिया के कुछ बड़े खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो संन्यास से वापस लौटकर खेले हैं.

कार्ल हूपर

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने 32 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 2022 में वनडे से संन्यास लिया था, लेकिन 2023 में उन्होंने वापसी की और वनडे वर्ल्ड कप में खेलने उतरे.

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने 2012 में लिमिटेड ओवर्स से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह 60 दिन बाद ही वापस लौट आए.

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 1987 में संन्यास ले लिया था, लेकिन राष्ट्रपति जिया उल हक के कहने पर वापसी की और टीम को 1992 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

मोईन अली

इंग्लैंड के मोईन अली ने 2021 में टेस्ट से संन्यास लिया था, उन्होंने 2023 में वापसी की और एशेज सीरीज में हिस्सा लिया.

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 2006, 2010, 2011 और 2014 में चार बार संन्यास लिया. वह हर बार कुछ महीनों बाद ही वापस लौट आए.

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 2023 में संन्यास ले लिया था, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर वापस लौटे.

इमाद वसीम

इमाद ने 2023 में संन्यास का फैसला किया था, लेकिन PSL में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी की है.

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2020 में लिमिटेड ओवर्स से संन्यास लिया था, अब उन्होंने वापसी का फैसला किया है.

VIEW ALL

Read Next Story