63132... इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके नाम सबसे ज्यादा बॉल फेंकने का रिकॉर्ड?
Shivam Upadhyay
Jul 03, 2024
आप सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम है? आइए जानते हैं ऐसे टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 43661 बॉल फेंकीं.
चौथे नंबर पर इंग्लैंड के लिए अभी भी क्रिकेट खेल रहे दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन हैं.
एंडरसन अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 49883 गेंदें फेंक चुके हैं. वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
शेन वॉर्न का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वॉर्न ने अपने इंटरनेशनल करियर में 51347 गेंदें फेंकी. वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 55346 गेंदें फेंकीं.
दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं.
उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल मिलाकर 63132 गेंदें फेंकीं.