IPL के किस मैच में लगी सबसे ज्यादा बाउंड्री? 2 बार टूटा CSK का रिकॉर्ड

Kavya Yadav
Apr 21, 2024

SRH vs RCB

लिस्ट में SRH vs RCB का मुकाबला टॉप पर है. IPL 2024 के इस मुकाबले में 81 बाउंड्री लगी थी.

सबसे ज्यादा छक्के

चिन्नास्वामी में हुए इस मुकाबले में 43 चौके और 38 छक्के लगे थे. दोनों टीमों की तरफ से बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली.

DC vs SRH

IPL 2024 में हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ भी रौद्र रूप दिखाया. इस मैच में कुल 71 बाउंड्री लगी.

31 छक्के

DC vs SRH के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में 40 चौके और 31 छक्के लगे थे.

SRH vs MI

IPL 2024 में SRH vs MI का मुकाबला बेहद रोमांचक था. इस मैच में कुल 69 बाउंड्री लगी थी.

38 छक्के

SRH vs MI के बीच यह मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में 38 छक्के और 31 चौके लगे थे.

CSK vs RR

2010 IPL में CSK vs RR के बीच मुकाबले में कुल 69 बाउंड्री लग थी. यह मैच चेन्नई में खेला गया था.

2 बार टूटा रिकॉर्ड

CSK vs RR के बीच मुकाबले में कुल 39 चौके और 30 छक्के लगे थे. यह रिकॉर्ड 14 साल बार IPL 2024 में 2 बार टूटा.

3 बार बना 250+

IPL 2024 में सबसे ज्यादा बाउंड्री वाले तीनों मुकाबलों में SRH की टीम ने 250 से ज्यादा स्कोर किया है.

VIEW ALL

Read Next Story