T20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज
Shivam Upadhyay
May 07, 2024
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम विराट कोहली है. कोहली ने टी20 फॉर्मेट में कुल 9 शतक जड़े हैं.
सिर्फ आईपीएल में ही विराट के बल्ले से 8 शतक निकले हैं. वहीं, 1 शतक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जमाया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में अब तक कुल 8 शतक जड़ चुके हैं.
रोहित ने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 5 शतक जड़ चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं.
तीसरा नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है. ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल और बाकी टी20 फॉर्मेट मिलाकर अब तक कुल 6 शतक ठोक चुके हैं.
केएल राहुल भी इस लिस्ट में हैं. केएल राहुल टी20 फॉर्मेट में 6 शतक जड़ चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाल ही में हुए मैच में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोका.
यह उनका टी20 फॉर्मेट में छठा शतक था. उन्होंने इस मैच में 102 रन की नाबाद पारी खेली.
सूर्यकुमार ने आईपीएल में दो शतक जमाए हैं. वह रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.