एक्टिव प्लेयर्स में कौन है चौकों का सरताज, रोहित-विराट में कौन आगे?

Kavya Yadav
Aug 19, 2024

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर हैं.

विराट ने 533 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 2662 चौके लगाए हैं.

विराट की टक्कर जो रूट से होगी, इस लिस्ट में कौन टॉप पर रहता है.

नंबर-2 पर जो रूट हैं जिन्होंने 346 इंटरनेशनल मैच में ही विराट की बराबरी कर ली.

रोहित शर्मा टॉप-3 में हैं उन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 1847 चौके ठोके हैं.

रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है.

केन विलियम्सन भी टॉप-5 में हैं. उन्होंने 358 मैचों में 1838 चौके जमाए हैं.

बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 391 इंटरनेशनल मैचों में 1768 चौके जमाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story