IPL में कोहली-धोनी से आगे रोहित, बने सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले प्लेयर

Kavya Yadav
May 07, 2024

रोहित शर्मा

IPL सबसे ज्यादा पारी खेलने के मामले में रोहित शर्मा नंबर-1 बन चुके हैं. हिटमैन ने अभी तक 250 पारियां खेली हैं.

विराट कोहली

दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट IPL में अभी तक 240 पारियां खेल चुके हैं.

शानदार फॉर्म

विराट और रोहित IPL 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने इस सीजन अब तक 12 इनिंग जबकि विराट ने 11 पारियां खेली हैं.

दिनेश कार्तिक

लंबे समय से IPL खेल रहे दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अभी तक 230 पारियां खेली हैं.

एमएस धोनी

पहले सीजन से खेल रहे धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक IPL के इतिहास में 227 पारियां खेली हैं.

शिखर धवन

अनुभवी शिखर धवन 5वें नंबर पर हैं. धवन ने अभी तक आईपीएल में 221 पारियां खेली हैं.

IPL 2024

इस सीजन धवन इंजरी के चलते 4 मैच में बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार पारियां खेली.

सुरेश रैना

IPL से दूर हो चुके दिग्गज सुरेश रैना 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 200 पारियां खेली थी.

2021

सुरेश रैना IPL 2021 में आखिरी बार खेलने उतरे थे. इसके बाद से उनपर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया था.

VIEW ALL

Read Next Story