टी20I में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले खिलाड़ी

Kavya Yadav
Apr 23, 2024

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 117 टी20 मैच में 15 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं.

टी20 वर्ल्ड कप

IPL 2024 में विराट शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनके इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

2022 में नंबर-1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन टीम इंडिया खिताबी जीत से दूर रह गई थी.

सूर्यकुमार यादव

विराट को टक्कर सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं. सूर्या ने महज 60 टी20 मैच में ही 14 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीत लिए हैं.

छोड़ सकते हैं पीछे

सूर्या टी20 वर्ल्ड कप में विराट को पछाड़ सकते हैं. स्काई सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं.

विरनदीप सिंह

तीसरे नंबर पर मलेशिया के विरनदीप सिंह का नाम है. उन्होंने 78 मुकाबलों में 14 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

सिकंदर रजा

जिम्बॉब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा चौथे नंबर पर हैं. सिकंदर रजा ने 81 मैच में 14 अवॉर्ड अपने नाम किए.

मोहम्मद नबी

14 प्लेयर ऑफ जीतने के मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी हैं. उन्होंने 121 टी20I मुकाबलों में यह आंकड़ा हासिल किया.

कौन मारेगा बाजी?

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होगा. अब देखना होगा 14 अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में कौन सा बल्लेबाज पहले बाजी मारता है.

VIEW ALL

Read Next Story