IPL में CSK के टॉप रन स्कोरर, इस नंबर पर हैं धोनी

Shivam Upadhyay
Mar 20, 2024

सबसे ज्यादा ट्रॉफी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. मुंबई इंडियंस के साथ CSK ने भी 5 खिताब अपने नाम किए हैं.

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. रैना ने 171 पारियों में 4687 रन बनाए थे.

धोनी

वहीं, टीम के मौजूदा कप्तान धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी के नाम 179 पारियों में 4404 रन हैं.

फाफ डु प्लेसी

तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसी हैं, जिनके नाम CSK से खेलते हुए 2721 रन हैं.

अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 68 पारियों में 1774 हैं.

माइकल हसी

पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 49 पारियों में 1768 रन बनाए थे. वह 5वें नंबर पर हैं.

मुरली विजय

मुरली विजय ने CSK के लिए 1708 रन बनाए. वह टॉप रन स्कोरर में छठे नंबर पर हैं.

बद्रीनाथ

बद्रीनाथ भी टीम की टॉप रन स्कोरर लिस्ट में शुमार हैं. वह 1441 रन के साथ सातवें रन पर हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा 1440 रन के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 102 पारियां खेली हैं.

VIEW ALL

Read Next Story